पटना: संघ लोक सेवा आयोग और बिहार लोक सेवा आयोग समेत अन्य प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षाओं में सफल 8 हजार 420 अभ्यर्थियों को सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ मिल चुका है।
इन अभ्यर्थियों को 43 करोड़ 20 लाख 75 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई। ये सभी अभ्यर्थी अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2025 में दो हजार से अधिक ईबीसी छात्रों को सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ दिया गया है, इनमें लगभग 11 करोड़ 18 लाख रुपये की राशि बैंक खातों में भेजी जा चुकी है।
2018 से शुरू की गई इस योजना के तहत अब तक 43 करोड़ 20 लाख 75 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है।
वर्ष 2025 में 71वीं बीपीएससी परीक्षा में उतीर्ण 682 अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकृत हुआ है। आवेदनों का सत्यापन करने के बाद प्रोत्साहन राशि भेज दी जाएगी।