पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का एक और मौका दे दिया है।
आयोग ने कहा है कि 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 29 दिसंबर से ही शुरू है, जो 17 जनवरी तक आयोग कार्यालय में होगा।
अपरिहार्य कारणों से जो अभ्यर्थी निर्धारित तिथि पर दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं हो सके थे, उन्हें 17 जनवरी (द्वितीय पाली) को अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।
बीपीएससी द्वारा ऐसे अभ्यर्थियों की एक सूची भी जारी की गई है, जिनके रोल नंबर इस अतिरिक्त अवसर के लिए पात्र हैं।आयोग ने स्पष्ट किया है कि सूचीबद्ध अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपना दस्तावेज सत्यापन कराएं।
सूची के अतिरिक्त यदि कोई अभ्यर्थी 13 से 16 जनवरी के बीच दस्तावेज सत्यापन में अनुपस्थित रहेंगे, तो वह अभ्यर्थी आयोग को पूर्व में सूचना देकर 17 जनवरी (द्वितीय पाली) में दस्तावेज सत्यापन के लिए सम्मिलित हो सकता है।
बीपीएससी ने सभी संबंधित अभ्यर्थियों को निर्देश दिया है कि वे समय पर आवश्यक मूल प्रमाण पत्रों एवं अभिलेखों के साथ उपस्थित हों, ताकि सत्यापन प्रक्रिया सुचारु रूप से पूर्ण की जा सके।

सहायक नगर निवेशक की परीक्षा स्थगित:
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत सहायक नगर निवेशक पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा को स्थगित कर दिया है।
यह परीक्षा 30 जनवरी को आयोजित होनी थी। अपरिहार्य कारणों से परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।बीपीएससी ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा की नई तिथि की सूचना बाद में आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर प्रकाशित की जाएगी।