समस्तीपुर/उजियारपुर: समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर महेशपट्टी गांव से गुजरने वाली उजियारपुर- समस्तीपुर मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार से गुजर रही एक बाइक सवार ने अधेड़ को ठोकर मार दिया।
तीनों जख्मी का चल रहा इलाज:
इससे अधेड़ सहित बाइक पर सवार दो युवक जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों जख्मी को इलाज के लिए गांव के ही एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। इनमें दो को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत गंभीर बताई गई है। जबकि एक युवक को मामूली चोटें लगने के कारण निजी अस्पताल से ही छुट्टी दे दी गई।

दोनों युवकों की हुई पहचान:
गंभीर रूप से जख्मी हुए व्यक्ति की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली पश्चिमी पंचायत के सुरजपुर गांव निवासी सुरेश सहनी का पुत्र रोहित सहनी (30) एवं लखनीपुर महेशपट्टी गांव वार्ड 12 निवासी श्याम सहनी का पुत्र रघुनंदन सहनी के रूप में की गई है।
घटना शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे की बताई गई है। बताया गया है कि बाइक सवार दोनों युवक बेलारी गांव की ओर तेजी से उजियारपुर जा रहे थे।
इसी बीच स्थानीय रघुनंदन सहनी गांव में ही सड़क से होकर भोज खाने जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे तेज गति से बाइक सवार युवकों ने उन्हें ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार सहित तीनों व्यक्ति सड़क पर यत्र-तत्र गिरकर जख्मी हो गए।