ताजपुर फल मंडी से एनएच-28 जाने वाली सड़क पर जलजमाव

समस्तीपुर/ताजपुर: नगर परिषद क्षेत्र के ताजपुर फलमंडी से एनएच 28 को जोड़ने वाली सड़क पर बीते लगभग दो महीने से बरसात की पानी एवं नाले की पानी से हुए जलजमाव के कारण आए दिन टोटो एवं बाइक चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

अक्सर हॉस्पिटल चौक जाम रहने के कारण लोग एनएच 28 तक पहुंचने के लिए इस मार्ग का प्रयोग करते हैं। वहीं कस्बे आहर, चकपहाड़, वसही भिंडी, माधोपुर दिघरुआ, मानपुरा समेत कई दर्जन गांव के लोग बाजार व स्कूल कॉलेज जाने के लिए इस मार्ग का उपयोग करते हैं।

सड़क की स्थिति इतनी बदतर बनी हुई है कि पता ही नहीं चल पाता है कि सड़क में गड्डा कहां है।

सड़क को दुरुस्त नहीं कराया गया तो इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे स्थानीय विजय चौधरी, चंद्रेश्वर महतो, बिरज कुमार, राहुल साह, समेत कई स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया था।

विभाग के पदाधिकारी को संज्ञान लेकर इस जर्जर सड़क को मरम्मत कराना चाहिए था। यदि मरम्मत कराने में कोई असुविधा थी तो कम से कम गड्ढे में राविश वगैरह डाल कर चलने लायक बना देना चाहिए था। अगर इसे दुरुस्त नहीं कराया गया तो इसके खिलाफ हमलोग आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top