समस्तीपुर/ताजपुर: ताजपुर थाना क्षेत्र के पुलिस कस्टडी में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ताजपुर थानाध्यक्ष, कांड के अनुसंधानकर्ता और एक आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवक के साथ पुलिस अभिरक्षा के दौरान मारपीट करते हुए पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे, जिसके बाद एसपी ने पूरे मामले की प्राथमिक जांच कराई। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद यह कड़ा कदम उठाया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना एक कांड के अनुसंधान के दौरान की बताई जा रही है, जहां युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था।
आरोप है कि इसी दौरान उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। हालांकि, पुलिस प्रशासन का कहना है कि कानून के दायरे में रहकर ही कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया है कि पुलिस कस्टडी में किसी भी प्रकार की हिंसा या मानवाधिकार उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे और भी कार्रवाई की जा सकती है।
इधर, घटना के बाद स्थानीय स्तर पर भी नाराजगी देखने को मिल रही है। लोग पुलिस की जवाबदेही तय करने और पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष होगी और दोषी पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मी को संरक्षण नहीं दिया जाएगा।