पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को ईमानदारी और कड़ाई से अपराध नियंत्रण के लिए काम करने का निर्देश दिया है।

सोमवार को राजधानी के सरदार पटेल भवन स्थित आडिटोरियम में मुख्यमंत्री ने राज्यस्तरीय पुलिस सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि गृह मंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे।

दो दिवसीय पुलिस सम्मेलन में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से लेकर सभी अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), पुलिस महानिरीक्षक (आइजी), पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) के साथ सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शामिल हुए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है। बिहार में कानून का राज है।

मुझे आप सभी पुलिस पदाधिकारियों से उम्मीद है कि आप सब ईमानदारी के साथ पूरी तत्परता एवं कड़ाई से अपराध नियंत्रण के लिए काम करेंगे। अपर पुलिस महानिदेशक (आधुनिकीकरण) सुधांशु कुमार ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न एवं पौधा भेंटकर स्वागत किया।

मद्य निषेध स्वापक नियंत्रण ब्यूरो और साइबर इकाई का भी शुभारंभ:

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मद्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो तथा पृथक साइबर अपराध एवं सुरक्षा इकाई का भी शुभारंभ किया। अब यह दोनों इकाइयां स्वतंत्र रूप से काम करेंगी।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष बिहार पुलिस के कार्यों पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इसके पूर्व सीएम ने सरदार पटेल भवन स्थित जीविका दीदी की रसोई का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, डीजीपी विनय कुमार, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, गृह विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार, पटना के जिलाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

आज आतंरिक सुरक्षा और पुलिस की भूमिका पर सत्र:

पुलिस सम्मेलन में राज्य के डीजी से लेकर एसएसपी-एसपी स्तर के अधिकारी भौतिक रूप से उपिस्थत रहे जबकि क्षेत्रीय कार्यालयों एवं जिला कार्यालयों में पदस्थापित सभी डीएसपी और अंचल पुलिस निरीक्षक वेब कास्टिंग के माध्यम से जुड़े।

पहले दिन विभिन्न सत्रों में साइबर अपराध-केस स्टडी और नारकोटिक्स-आपूर्ति श्रृंखला विध्वंस और आतंकवाद एवं कट्टरपंथ जैसे विषयों पर पुलिसकर्मियों को व्याख्यान दिया गया।

सम्मेलन के दूसरे दिन मंगलवार को सामूहिक आंदोलन का उभरता स्वरूप आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा, सीसीटीएनएस एवं डिजिटल प्लेटफार्म, विकसित बिहार-2047 में बिहार पुलिस की भूमिका आदि सत्रों का आयोजन किया जाएगा। डीजीपी विनय कुमार पुलिसकर्मियों को व्यवहार, दृष्टिकोण एवं अवधारणा प्रबंधन पर व्याख्यान देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top