समस्तीपुर/दलसिंहसराय: नगरगामा पंचायत के मधेपुर वार्ड संख्या 13 निवासी स्व. टेकने प्रसाद के पुत्र उत्तम प्रसाद (65 वर्ष) की सरदारगंज चौक पर सड़क हादसे में मौत हो गई। शनिवार की सुबह वह ई-रिक्शा से उतरकर अपने दुकान की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बरौनी की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शहर के जाने-माने व्यवसायी की दर्दनाक मौत की खबर फैलते ही मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

सड़क पार करते समय हुआ हादसा:

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उत्तम प्रसाद सड़क पार कर रहे थे, तभी बरौनी की दिशा से आ रही ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सरदारगंज चौक को पूरी तरह जाम कर दिया।

एनएच-28 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। करीब तीन घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल सड़क पर बनी बेरीकेटिंग हटाने और मछली बाजार को साइड में करने की मांग उठाई।

पुलिस बल को भी खदेड़ दिया:

उनका कहना था कि चौक पर रोजाना जाम और अव्यवस्था के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है। लोगों ने नगर परिषद की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। गाड़ियों के शीशे और हेडलाइट पर ईंट फेंककर तोड़ दिए। भीड़ ने कुछ देर के लिए पुलिस बल को भी खदेड़ दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही दलसिंहसराय थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन आक्रोशित भीड़ के कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा। तत्पश्चात दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, बीडीओ राजीव कुमार और अन्य वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

समझाने-बुझाने के बाद सड़क जाम:

अधिकारियों द्वारा लोगों को समझाने-बुझाने के बाद सड़क जाम समाप्त करवाया गया और स्थिति सामान्य की गई। डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की बेरीकेटिंग हटाने की मांग पर विचार किया जा रहा है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी प्रशासन से सरदारगंज चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की मांग की है। उन्होंने कहा कि चौक की अव्यवस्थित स्थिति और तेज रफ्तार वाहनों के कारण यह इलाका लगातार हादसों का गवाह बन रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top