विभूतिपुर/समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर वार्ड-13 गाछी टोल जाने वाली सड़क पर शुक्रवार को एक फाइनेंस कर्मी को बाइक सवार तीन की संख्या में बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। इसके साथ ही कर्मी से 42 हजार कैश लूटकर फरार हो गए।

जख्मी फाइनेंस कर्मी को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विभूतिपुर में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद ऑन ड्यूटी चिकित्सक केशव आनंद ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

घटना के संबंध में आरोहण फाइनेंस सर्विस लिमिटेड दलसिंहसराय में कार्यरत जख्मी कर्मी रामकृष्णापुर समस्तीपुर निवासी पवन कुमार का पुत्र देवेंद्र कुमार उर्फ दिगंबर कुमार ने बताया कि वह भुसवर पंचायत के बसौना गांव से पैसा कलेक्शन कर लौट रहा था।

शाहपुर वार्ड 13 गाछी टोल की ओर जाने वाली सड़क के किनारे लघु शंका करने रुका था। उसी वक्त बाइक सवार तीन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए गोली चला दी। गोली फाइनेंस कर्मी के बाजू में लगी। इसके बाद बदमाश 42 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए।

उसने बताया कि गुंजन कुमार नाम के एक युवक का पहचान भी किया है। कहा कि बसौना गांव में ही पिछले महीने समूह का पैसा वसूली के दौरान उक्त युवक से कहासुनी हो गई थी। जिसमें उक्त युवक द्वारा फाइनेंस कर्मी को धमकी भी दिया गया था।

मुखिया रंजीत कुमार महतो व अन्य लोगों की मदद से जख्मी फाइनेंस कर्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विभूतिपुर पहुंचाया गया। चिकित्सक केशव आनंद ने बताया कि गोली अभी भी बाजू में फंसी हुई है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि फाइनेंस कर्मी इलाजरत है। अभी तक आवेदन नहीं मिला है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top