समस्तीपुर/ताजपुर: ताजपुर में भाकपा माले ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन बुधवार को ताजपुर नगर परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और बाद में धरना दिया। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगों में फुटपाथी दुकानदारों और झुग्गी-झोपड़ी वासियों के लिए ऑप्शनल व्यवस्था करना शामिल था।

उन्होंने बाजार क्षेत्र की सभी सड़कों की मापी कराकर पक्के निर्माण हटाने, टेंपो और टोटो स्टैंड बनाने, मोतीपुर बाईपास सहित नगर परिषद क्षेत्र की सभी जर्जर सड़कों और नालों का निर्माण करने की भी मांग की।

सभा का भी आयोजन किया:

अन्य मांगों में सरकारी जमीन पर बसे लोगों को पर्चा और भूमिहीनों को वास भूमि और आवास उपलब्ध कराना, निःशुल्क होल्डिंग रजिस्ट्रेशन करना और खेती की जमीन को टैक्स फ्री करना शामिल था।

भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने अपने झंडे, बैनर और मांगों से संबंधित नारे लिखी तख्तियों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के बाद सभी कार्यकर्ता धरना पर बैठ गए। इस अवसर पर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया।

सभा को आसिफ होदा, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, मो. एजाज, संजीव राय, शंकर सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, मो. कादीर, रॉकी खान, चांद बाबू, दिनेश प्रसाद सिंह, मुंशीलाल राय, सुखिया खातून, खुशबू खातून, चांद बीबी, शमीमा खातून, रुखसाना खातून, कांग्रेस के सुहैल सिद्दीकी और भाकपा के रामवृक्ष राय सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।

नगर प्रशासन पर पक्षपात का आरोप:

भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने नगर प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन फुटपाथी दुकानदारों और झुग्गी-झोपड़ी वासियों को तो उजाड़ देता है, लेकिन सड़क की जमीन पर बने पक्के मकानों और दुकानों को नहीं हटाता।

अतिक्रमण हटाने के दौरान गरीबों से पुलिस-प्रशासन अमानवीय तरीके से पेश आती है जबकि रसुखदार और दबंग को सरेआम पुलिस-प्रशासन का संरक्षण प्राप्त रहता है।

पुनर्वास कराने की गारंटी की मांग:

व्यवसायी संघ के राज्य कमेटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता ने फुटपाथ जोन घोषित करने, जगह चिह्नित कर उजाड़ने से पहले फुटपाथी दुकानदार, झुग्गी-झोपड़ी वासियों को पुनर्वास कराने की गारंटी करने की मांग की।

भाकपा माले के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मांगों से संबंधित 7 सूत्री मांग पत्र कार्यपालक पदाधिकारी जुल्फेकार अली प्यामी को सौंपा गया।

इस मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top