पटना: बिहार चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार में जुटी हैं। चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास मित्रों को टैबलेट खरीदने के लिए सरकार 25 हजार रुपए देने की घोषणा की है।
विकास मित्रों को टैबलेट खरीदने के लिए मिलेंगे ₹25 हजार:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी साल में विकास मित्रों को टैबलेट खरीदने के लिए 25 हजार रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही इनके परिवहन भत्ते को 1900 से बढ़ाकर 2500 रुपए और स्टेशनरी भत्ते को 900 से बढ़ाकर 1500 रुपए किया गया है।
इसके अलावा शिक्षा सेवकों को स्मार्टफोन खरीदने के लिए 10-10 हजार रुपए मिलेंगे। शिक्षण सामग्री मद 3405 रुपए से बढ़ाकर 6000 रुपए प्रति केंद्र प्रतिवर्ष किया गया है।
सीएम ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने लिखा- “न्याय के साथ विकास” के सिद्धांत पर चलते हुए राज्य सरकार वंचित वर्गों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है।
सरकार का कहना है कि इस फैसले से विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों का मनोबल बढ़ेगा और वे ज्यादा उत्साह और लगन के साथ योजनाओं को लागू करेंगे।
27 हजार शिक्षा सेवक और करीब 10 हजार विकास मित्र को होगा फायदा:
बिहार में फिलहाल 9500 से 9600 विकास मित्र कार्यरत हैं। जिन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। वहीं बिहार में शिक्षा सेवक की संख्या करीब 26 से 27 हजार है। हालांकि कुल स्वीकृत पद 30,000 हैं। 3 हजार के करीब पद अभी खाली हैं।