हाजीपुर/वैशाली: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के दौरान पीएम की मां को गाली देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस विवाद में अब तेजस्वी के बड़े भाई और पूर्व मंत्री तेजप्रताप की एंट्री हो गई है।
पटना में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, जिन लोगों ने मां पर उंगली उठाने का काम किया और गाली देने का काम किया उनके ऊपर FIR क्या उन्हें जेल होनी चाहिए। मैं बिहार और केंद्र की सरकार से मांग करता हूं कि मां शब्द का अपमान करने वाले को तुरंत से तुरंत जेल भेजे।
महुआ के विधायक मुकेश रौशन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, अगर आरोपी को जेल नहीं भेजा गया तो जनशक्ति जनता दल महुआ में आंदोलन करेगा।
पटना में तेजस्वी यादव पर FIR:
बिहार अधिकार यात्रा के अंतिम दिन शनिवार को पीएम की मां को गाली देने का मामला सामने आया है। दरअसल, तेजस्वी वैशाली के महुआ के गांधी मैदान में रात करीब 9 बजे जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान आरजेडी समर्थक BJP-RSS के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस बीच तेजस्वी की मौजूदगी में पीएम मोदी की मां को गाली दी जाने लगी। काफी देर तक समर्थक अपशब्द कहते रहे। हालांकि तेजस्वी अपना भाषण देते रहे। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
इधर मामले को लेकर बिहार भाजपा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने गांधी मैदान थाने में लिखित शिकायत दी है। तेजस्वी यादव और महुआ विधायक मुकेश रोशन के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में राहुल के लिए बनाए गए स्वागत मंच से प्रधानमंत्री की मां को गाली दी गई थी। इस मामले ने बहुत तूल पकड़ा था। बीजेपी ने पूरे बिहार में प्रोटेस्ट किया था और बंद का आह्वान किया था।